होशियारपुरः दसूहा स्थित एसडीएम चौक पर आज सुबह बस और बाइक की टक्कर होने का मामला सामने आया है। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में युवक की मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान मनजोत सिंह पुत्र जमशेर सिंह निवासी गांव बोदल के रूप में हुई है। वहीं घटना आज सुबह 9 की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मनजोत घर से दसूहा के लिए दुकान पर काम करने के लिए बाइक पर सवार होकर निकला था। जब वह दसूहा स्थित एसडीएम चौक पर पहुंचा तो दसूहा-जालंधर नेशनल हाइवे पर एक निजी कंपनी की बस ने उसे साइड मार दी, जिस कारण मनजोत सड़क पर गिर गया। वहीं इस घटना में मनजोत के सिर और नाक पर चोटें आईं।
जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे दसूहा के सिविल अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन वहां पर डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए अमृतसर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि रास्ते में मनजोत की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही बस चालक को काबू कर लिया जाएगा।