नई दिल्ली: पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है। सरकारी रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान से इराक जा रहे शिया तीर्थयात्रियों की एक बस ईरान के यज्द में पलट गई, जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई। बस में 53 यात्री सवार थे, जिनमें से ज्यादातर पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत के लरकाना शहर के थे। सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने स्थानीय आपातकालीन अधिकारी के हवाले से बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार रात को ईरान के मध्य प्रांत यज्द में हुई।