इस मामले का मुद्दा गरमाने के बाद अब सरकार ने मांगी माफी

इस मामले का मुद्दा गरमाने के बाद अब सरकार ने मांगी माफी इस मामले का मुद्दा गरमाने के बाद अब सरकार ने मांगी माफी

नई दिल्ली: बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है। शेख हसीना ढाका से भारत चली आईं। वहीं बांग्लादेश में तख्तापटल के बाद भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंदुओं को अपना निशाना बनाया जा रहा है। इस घटना की कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया के जरिए सामने आ रहे है।

वहीं प्रदर्शकारी हिंदुओं के साथ-साथ मंदिरों को भी निशाना बना रहे है। प्रदर्शकारियों द्वारा कई जगहों पर अल्पसंख्यकों पर हमला किया गया। इसे लेकर भारत ने बांग्लादेश की नई सरकार से अपनी आपत्ति जताई थी। इस बीच हिंदुओं पर हमले रोकने में नाकामी पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने मांगी माफी है।

उग्र छात्रों ने बांग्लादेश की सरकार को हिला कर रख दिया। प्रधान मंत्री शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने के बाद भी अराजकता की स्थिति बनी हुई है। हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अब इसके विरोध में हिंदू भी सड़क पर उतर आए और उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग की है।

 

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *