बहराइचः कहते हैं ने कि जब इश्क हो जाए तो इंसान हर सीमाओं को पार कर जाता है, फिर वो आगे आने वाली मुसीबतों की परवाह नहीं करता। ऐसा ही एक मामला इन दिनों उत्तर प्रदेश के बहराइच से सामने आया है, जहां मोहब्बत के पड़े इंजीनियर को उनकी पत्नी ने रंगरलियां मनाते रंगे हाथों धर दबोचा। फिर होना क्या था? हुई ऐसी धुनाई कि जिंदगी भर किसी से प्यार तो छोड़िए पत्नी को अलावा किसी और की ओर देखेगा भी नहीं। इंजीनियर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला बहराइच देहात कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां के सिंचाई विभाग में पदस्थ इंजीनियर को उनकी पत्नी ने युवती के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा है। बताया जा रहा है कि इंजीनियर पति की पत्नी भी टीचर है। इंजीनियर की पत्नी की तबीयत ठीक नहीं होने के चलते वह मायके में रह रही थी। इसी का फायदा उठाकर इंजीनियर कथित प्रेमिका को घर बुलाकर रंगरलियां मना रहा था।
वहीं, जब इंजीनियर की अय्याशी का पत्नी और उनके भाइयों को जानकारी हुई तो वो सीधे सरकारी आवास पर आ धमके। इसके बाद दोनों पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ। महिला के दोनों भाइयों ने अपने जीजा को जमकर कूट दिया। वहीं, इंजिनियर की प्रेमिका को भी जमकर लताड़ लगाई। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस सभी लोगों को थाने पर लेकर आई। यहां इंजिनियर ने दोबारा ऐसी हरकत न करने की कसम खाई। इस पर पत्नी ने उससे सुलह कर ली और उस पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया।
