बलौदाबाजारः जिले के धसगुड़ जलप्रपात पर एक युवक 40 फीट ऊंचाई से नीचे गिरकर घायल हो गया। हादसे में उसके शरीर की 4 हड्डियां टूट गईं। बीते दिन निखिल साहू (18) अपने दोस्तों के साथ घूमने पहुंचा था, तभी नहाने के दौरान ये हादसा हो गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
While making a reel, a young man fell from a 40 feet high waterfall and broke his bones#BreakingNews #viralvideo #encounternews #DMKSurrendersToBJP #KritiSanon People’s President pic.twitter.com/zGRdZOG43j
— Encounter India (@Encounter_India) July 27, 2025
जानकारी मुताबिक, सभी दोस्त मस्ती कर रहे थे और झरने पर नहाने का आनंद ले रहे थे। तभी निखिल रील बनाने के लिए टॉप पर चढ़कर छलांग लगाने वाला था। इस दौरान बैलेंस बिगड़ने से वह सीधे 40 फीट नीचे गिर गया और उसके कमर और दोनों हाथ में सबसे ज्यादा चोट आई है। बताया जा रहा है कि वह ऊंचाई से डरता था लेकिन वीडियो बनाने ऊपर चढ़ा था और फिसलने के चलते नीचे गिर गया।
घटना के बाद दोस्तों ने उसे पानी से बाहर निकाला और तुरंत निजी अस्पताल ले गए है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत अभी स्थिर है। बताया जा रहा है निखिल छेरकापुर गांव का रहने वाला है। बारिश के मौसम में सिद्धखोल और धसगुड़ जैसे जलप्रपातों पर सैलानियों की भीड़ बढ़ जाती है। हालांकि इस दौरान कोई ठोस सुरक्षा प्रबंधन नहीं किया जाता। पहले भी युवाओं के झरनों से लापरवाहीपूर्ण छलांग लगाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।