चंडीगढ़ः पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों के 2 गुट में हिंसक झड़प का मामला सामने आया है।घटना मंगलवार की है। रात करीब 3 बजे ब्वॉय हॉस्टल नंबर-4 में जॉइंट एक्शन कमेटी (जेएसी) के खिलाफ पर्चे बांटे जाने से विवाद खड़ा हो गया, जो शाम तक मारपीट में बदल गया। झगड़े में कई छात्रों को चोटें आई हैं। जेएसी की ओर से आरोप लगाया कि उनके शांतिपूर्ण आंदोलन को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।
Punjab University में छात्रों के 2 गुटों में हिंसक झड़प; चले लात-घूंसे, देखें वीडियो#ENCOUNTER_VRC #encounter #news #VIDEO #viralvideo #StockMarketNews #TamannaahBhatia #ShahRukhKhan pic.twitter.com/4WBqDJedb1
— Encounter India (@Encounter_India) April 9, 2025
वहीं छात्रों ने कहा कि कुछ दिन पहले हुई आदित्य ठाकुर की मौत के बाद भी चंडीगढ़ पुलिस द्वारा पीयू की सुरक्षा पुख्ता कदम नहीं उठाए गए। झड़प की पूरी घटना हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
वहीं, छात्र परिषद के प्रधान अनुराग दलाल ने कहा कि आदित्य ठाकुर की हत्या को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। जेएसी ने पलटवार करते कहा कि छात्रों ने प्रधान को उनकी आवाज़ उठाने के लिए चुना था, लेकिन अब वह प्रशासन के प्रवक्ता की भूमिका निभा रहे हैं।