घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने बदली सीट
जालंधर, ENS: भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले को लेकर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। इस मामले में दिल्ली से पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना को लेकर कालिया ने खुलासा किया है कि एक सीसीटीवी फुटेज में आरोपी काले बुर्के में दिखाई दिया, जिसमें वह ई-रिक्शा में पहले आगे बैठता है और बाद में वह ई-रिक्शा के पीछे बैठता है।
वहीं इस घटना को लेकर एक ओर नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसमें कालिया के घर से हमला करने के बाद ई-रिक्शा से उतरकर पीछे बैठा जाता है। वहीं अन्य तस्वीरें सामने आई है। जिसमें वह दोमोरिया पुल के पास ई-रिक्शा से उतरकर पैदल रेलवे स्टेशन की ओर निकल जाता है।