मंडीः हरियाणा के कैथल के गुहला की गाड़ी में सवार कपल सरेआम किसिंग करते हुए नजर आए। हिमाचल के मंडी में चंडीगढ़ मनाली फोरलेन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता हैकि टूरिस्ट द्वारा गाड़ी में हुड़दंग करने और अश्लीलता फैलाई जा रही है। वायरल वीडियो में हरियाणा के युवक-युवती गाड़ी के सन-रूफ से बाहर निकलकर अश्लील हरकतें नजर आ रहे है।
टूरिस्ट की सन-रूफ से बाहर निकल कर अश्लील हरकते करने की #वीडियोवायरल
NEWS:https://t.co/WKFvg4myKP pic.twitter.com/JBctbhEfUY— Encounter India (@Encounter_India) June 24, 2025
दोनों काफी देर तक सन-रूफ से बाहर निकल कर ‘किसिंग’ करते नजर आ रहे हैं। हाईवे पर चल रहे अन्य वाहन चालकों ने इस कपल की वीडियो बनाकर पुलिस को भेज दी। इस पर हिमाचल पुलिस ने कपल की गाड़ी का 4000 रुपए का ऑनलाइन चालान काट दिया। इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर कैथल आरटीओ का है।
वायरल वीडियो में कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर चलती HR-09-G-9072 नंबर की गाड़ी में युवक-युवती सन-रूफ से बाहर निकलकर किसिंग करते हैं। इस दौरान फोरलेन पर सैकड़ों गाड़ियां दौड़ रही होती हैं। मगर, गाड़ी में सवार युवक-युवती पर इसका कोई असर नहीं पड़ता। दोनों बेखौफ होकर काफी देर तक किसिंग करते हैं। पुलिस ने इस गाड़ी का ऑनलाइन चालान काट दिया है।