आंदोलन की आड़ मे सिक रही है राजनीतिक रोटियां: ठाकुर
नई दिल्ली: किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, सरकार ने हमेशा किसानों के हित में ही अच्छे निर्णय लिए हैं और आगे भी लेगी। ठाकुर ने किसान संगठनों से बातचीत जारी रखने का आग्रह करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के देश में बातचीत से बहुत रास्ते निकल सकते हैं। पूर्व नौसैनिकों की रिहाई का उदाहरण देते हुए किसान संगठनों से कहा कि आप हाल के कतर का उदाहरण ले सकते हैं, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने नेतृत्व कर, बातचीत के जरिए हमारे आठ पूर्व नौसैनिकों की सकुशल देश वापसी कराई।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शन की आड़ में कुछ लोग राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं। किसानों को लेकर सरकार की गंभीरता इससे नजर आती है कि सरकार के मंत्रियों ने दो बार चंडीगढ़ जाकर उनसे बात की और सोमवार रात को भी मंत्री वहां देर रात तक बैठे रहे, लगातार चर्चा करते रहे। मंत्री अंतिम समय तक किसान संगठनों कहते रहे कि आप बैठिए और चर्चा कीजिए, मंत्री बातचीत से उठ कर नहीं गए।
किसानो ने मीटिंग के दौरान कुछ नए मुद्दे उठाए है। जिनमे who से भारत को बाहर निकालना, व्यापर समझौते , स्मार्ट मीटर पर रोक , पराली जलाने को बाहर रखना आदि। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह सभी मुद्दे स्टेट सरकारों से जुड़े है। जिन पर चर्चा करने के लिए समय चाहिए। उन्होंने हिंसा का रह छोड़ कर किसानो को बातचीत की राह पर चलने का आग्रह किया है।