शिवपुरीः दिन-ब-दिन सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन कोई न कोई बड़ा हादसा होने का मामला सामने आता है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी से सामने आया है जहां, ट्रक ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक युवक तो उछलकर दूर जा गिरा, लेकिन उसकी दो साल की मासूम बेटी और गर्भवती पत्नी की मौत हो गई।
जानकारी मुताबिक, सोनू कुशवाह निवासी करमाजखुर्द (25) गर्भवती पत्नी मिथलेश (23) व मासूम बेटी ऋशिका (2) के साथ शिवपुरी आया था। शाम करीब 5 बजे तीनों बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। पोहरी रोड के दर्रोनी चौराहे पर रेलवे रैक से खाद भरकर ले जा रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
ट्रक की टक्कर से बाइक चला रहा सोनू उछलकर दूर जा गिरा, जबकि पत्नी मिथलेश और बेटी ऋशिका ट्रक की चपेट में आ गईं। बताया जा रहा है कि महिला 8 माह की गर्भवती थी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।