उत्तर प्रदेशः यूपी के बांदा जिले से से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलतर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के मुताबिक युवती की मां ने उसे प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। जिसके बाद युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
इस संबंध पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि 30 जुलाई को पुलिस ने राजुलिया का शव तालाब के पास से बरामद किया था। वहीं, मामले का खुलासा पुलिस ने सोमवार को किया। साथ ही पुलिस पुलिस ने महिला की बेटी और उसके प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।