अमृतसरः पंजाब में हिंसा और मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन कोई न कोई अप्रिय घटना का मामला सामने आ रहा है। वहीं एक और दिल दहला देने वाली खबर जिले के बुटारी गांव से सामने आई है, जहां गुरुद्वारे के पास लंगर में चाय लेने गए एक युवक पर गुरुद्वारे के निहंग बाणे में व्यक्ति ने तलवार से हमला कर दिया। घायल युवक की पहचान निशानवीर सिंह के रूप में हुई है। जहां अमावस्या के अवसर पर गांव के गुरुद्वारा साहिब में लंगर लगाया गया था।
इसी दौरान गांव का एक युवक वहां चाय लेने गया तो वहां मौजूद एक निहंग बाणें में सिंह व्यक्ति ने उस पर तलवार से हमला कर दिया। बताया जा रहा हैकि इस हमले में युवक की कलाई कट गई है और पैरों में भी गंभीर चोटें आई हैं। वह लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। वहीं अब पीड़ित के पक्ष में पूरा गांव उसे न्याय दिलाने के लिए जुट गया है। गौरतलब है कि उक्त युवक एक गरीब परिवार से है और हाल ही में हुई बारिश के कारण उसका घर भी गिर गया है। उसकी मां आंखों से देख नहीं सकती। बेटे की ये हालत देखकर गरीब के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस मामले को लेकर थाना एसएचओ बलजीत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में अमावस्या का लंगर लगाया गया था। इसी दौरान गांव का युवक निशानवीर सिंह चाय लेने गया, लेकिन किसी बात पर ग्रंथी हरप्रीत सिंह ने उस पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और वह घटना के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।