जालंधर, ENS: नगर निगम दफ्तर के बाहर आज प्रशासन के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतर गई है। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं का कहना हैकि शहर के हालात इतने खराब हो गए है कि लोग सीवरेज और पानी की समस्या के साथ टूटी सड़कों से परेशान हो रहे है। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर कांग्रेस विधायक बावा हैनरी, पूर्व विधायक राजिंदर बेरी, पूर्व पार्षद शैरी चड्ढा सहित कई नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाए है कि वार्ड नंबर 79 में सीवरेज का काम शुरू करवाया गया था। लेकिन मौजूदा सरकार व हलका इंचार्ज की ओर से काम रुकवा दिया गया। उसके बाद चुनाव के दौरान शुरू करवा दिए गए, जब वोट नहीं पड़ी तो दोबारा काम रूकवा दिया गया। उन्होंने अपील की है कि हलके सहित शहर के हालात बेहद खराब हो रहे है। सरकार को इस पर ध्यान देकर जल्द काम शुरू करवाने चाहिए।