पंचकूलाः पिंजौर के ईश्वर नगर में चोरों ने एक्सिस बैंक की एटीएम मशीन को निशाना बनाया। जहां चोर देर रात गैस कटर से एटीएम मशीन काटकर मशीन से कैश चोरी करके ले गए। लोगों की सूचना पर 112 पर पुलिस को दी। वहीं मौके पर पीसीआर और पिंजौर पुलिस छानबीन में पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि देर रात चोरों ने एटीएम मशीन को गैस कटर से काट डाला और कैश का बॉक्स लेकर भाग गए। पिंजौर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रुपेश चौधरी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि चोरी करने वाले कार से आए थे।
इसके बाद एटीएम में लगे कैमरे में केमिकल छिड़क दिया। इस कारण उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। पुलिस ने बताया कि देर रात कार से आए चोरों में सिर्फ कार दिखाई दे रही है। कार से आने वाले आरोपियों की संख्या की पता नहीं चला है। साथ ही एटीएम से कैश कितना चोरी हुआ है, इसके बारे में पुलिस पता लगा रही है। लोगों से पुलिस पूछताछ की जा रही है।
लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले पिंजौर में चोरों ने कई शराब के ठेकों को भी निशाना बनाया था। अब उन्होंने एटीएम को टारगेट कर पुलिस और प्रशासन की नाक में दम कर दिया है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। कालका के एसीपी आशीष नेहरा ने कहा कि गैस कटर से एक्सिस बैंक के एटीएम से कैश चोरी होने के मामले में गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी हैं। एटीएम के पास लगे से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।