पठानकोटः चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं कि आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। एक नया मामला पठानकोट रेलवे स्टेशन के पास देखने को मिला। जहां चोर खड़ी कार से एलईडी औऱ बैटरी चुराकर फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि उसे किसी काम से अमृतसर जाना था और अपनी कार स्टेशन के बाहर खड़ी की थी। जब वह वापस लौटा तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ था और कार से एलईडी और बैटरी गायब थी। जिसके बाद उनसे पुलिस को शिकायत दी। पीड़ित ने बताया कि उसका काफी नुकसान हुआ है। पीड़ित ने मांग की कि ऐसे शरारती तत्वों पर लगाम लगाई जाए, ताकि लोगों को नुकसान से बचाया जा सके।