औद्योगिक हबब बददी में 468 करोड़ के निवेश से लगेगा सोलर पावर प्लांट
मार्च में होगा शुभारंभ तो 2 हजार को मिलेगा रोजगार
बद्दी/सचिन बैंसल: हिमाचल प्रदेश में औद्योगिक घरानों का आकर्षण अभी भी बरकरार है। बददी के निकट लोदीमाजरा में सोलर के क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख कंपनी जूपिटर इंटरनेशनल लिमिटेड ने आज अपने नए यूनिट का भूमि पूजन किया। इस दौरान कंपनी के सीईओ धु्रव शर्मा व कस्तूरी रॉय चौधरी ने विधिवत पूजा अर्चना व मंत्रोच्चारण के बीच भूमि में कलश दबाकर भूमि पूजन किया। यह कंपनी का बददी बरोटीवाला में चौथा यूनिट है जिसकों इस साल वित्त वर्ष के अंत यानि मार्च 2026 तक उत्पादन में लाने का लक्ष्य रखा गया है।

सीईओ कस्तूरी रॉय चौधरी, धु्रव शर्मा व निदेशक डीएन पंाडे ने बताया कि इस कारखाने में 468 करोड़ का निवेश होगा और दो हजार से ज्यादा लोगों को इसमें रोजगार मिलेगा। इसके अलावा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से हजारों अन्य लोगों को भी रोजगार मिलेगा। कंपनी इस सयंत्र को 1 गीगावाट उत्पादन क्षमता के साथ विकसित कर रही है और यह परियोजना हिमाचल को सौर ऊर्जा निर्माण अग्रणी बनाएगी। कंपनी के प्रबंधक निदेशक आलोक गरोडिया ने कहा कि यह निवेश भारत की नवीनीकरण ऊर्जा यात्रा को नई गति देगा।
हिमाचल निवेश के लिए उचित स्थान-
कंपनी के सीईओ धु्रव शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश औद्योगिक निवेश के लिए एक उचित स्थान है और यहां का मित्रवत प्रशासन व शांतिपूर्वक माहौल हमें बहुत भाता है। हम चाहते हैं कि हम ज्यादा से ज्यादा हिमाचली युवाओं को अपनी नई कंपनी में रोजगार दें और अन्य लोगों व सामाजिक संस्थाओं को जोडकर अपने साथ चलें।
हिमाचल घर जैसे लगता है-कस्तूरी रॉय
कंपनी की दूसरी सीईओ कस्तूरी रॉय चौधरी ने कहा कि उनको हिमाचल आना हर बार भाता है और हिमाचल अपना दूसरा घर लगता है। उन्होने कहा कि देवभूमि के लोग जहां ईमानदार है वहीं भोले भाले हैं तथा हमेशा मेहमान का सहयोग करते हैं। उन्होने कहा कि बददी हमारे लिए भाग्यशाली रहा है और यहां पर हमने चौथा यूनिट इसीलिए लगाया और मार्च के अंत पर उत्पादन शुरु होने की उम्मीद है। हमने कंस्ट्रकशन का ठेका दे दिया है और आशा है निर्माण कंपनी हमारी उम्मीदों के अनुरुप काम करेगी।
इस अवसर पर वाईस प्रेजीडेंट मुनीष परमार, वाई प्रेजीडेंट तकनीक अनवर अली खान, प्रशासनिक प्रमुख कर्नल विवान शर्मा, हैड एचआर अलोक दास, इंडोरामा से संदीप कुमार, सुभाष भरवाल विद्युत कांटेक्टर, अजय पाठक सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

