ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। यहां एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक निर्माणाधीन अंडरपास में गिरने से बाइक सवार युवक-युवती को गंभीर चोटें आई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची। थाना बिसरख पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर द्वारा उपचार के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। थाना बिसरख पुलिस द्वारा पंचायतनामा भरकर मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है।
Shocking accident: Sports bike riders broke the railing and fell into the under-construction underpass, young man and woman died #viralvideo #Twitter #BIKER #iranisraelwar #Khamenei #SalmanKhan pic.twitter.com/GubgaQK4gW
— Encounter India (@Encounter_India) June 19, 2025
थाना बिसरख क्षेत्र में देर रात तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक सेफ्टी रेलिंग को तोड़कर निर्माणाधीन अंडरपास में जा गिरी। इस घटना में बाइक सवार युवक-युवती की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से प्रयागराज के झूसी का रहने वाला 28 वर्षीय अंकुर सिंह पंचशील ग्रीन्स-2 सोसाइटी में रहता था। उसकी महिला मित्र 25 वर्षीय कशिश गौर सिटी के 14 जी एवेन्यू में रहती थी। कशिश प्रयागराज के मेजा की रहने वाली थी। पुलिस के अनुसार, दोनों अलग-अलग कंपनी में नौकरी करते थे। दोनों रात लगभग डेढ़ बजे स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर चार मूर्ति की ओर आ रहे थे।
तेज रफ्तार बाइक चार मूर्ति गोल चक्कर पर निर्माणाधीन अंडरपास पर लगी लोहे की सेफ्टी रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गई। इससे दोनों लोगों को गंभीर चोटें आईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी दोनों के परिजनों को बता दी गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों के परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस की तरफ से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। परिजन की तरफ से मामले में अब तक कोई शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि अगर परिजन इस घटना में कोई शिकायत करते हैं तो केस दर्ज कर घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।