फरीदाबादः शहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बेटे ने ही अपने पिता की पीट पीटकर कर हत्या कर दी। अपने गुनाह और शव को छिपाने के लिए आरोपी बेटे ने पॉलिथीन और कपड़ोंं में शव को लपेट दिया और पहाड़ी इलाके में बने एक नाले में फेंक दिया। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश की तो मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल हत्यारोपी दोनों मां और बेटे को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लेकर आगामी कार्रवाई और जांच शुरू कर दी है।
फरीदाबाद में करीब 40 दिन से लापता प्रॉपर्टी डीलर हरवीर सिंह मलिक (47 वर्ष) की लाश सूरजकुंड थाना क्षेत्र के सिद्धदाता आश्रम से लगभग 300 मीटर दूर जंगलों में एक पुलिया के नीचे से बरामद हुई है। शव को कपड़ों और चादर से लपेटकर गट्ठर की तरह बांधकर नाले के नीचे फेंका गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया था। जिसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया और संस्कार कर दिया गया।
मृतक हरवीर बीपीटीपी थाना क्षेत्र की सेक्टर-75 स्थित टेरा लवेनिम सोसाइटी में पत्नी संगीता और 22 वर्षीय बेटे साहिल के साथ रहते थे। हरवीर सिंह मलिक की शादी 1999 में हुई संगीता नाम की महिला से शादी हुई थी और अजरौंदा गांव के रहने वाले है। वह प्रॉपर्टी डीलिंग और फाइनेंस का काम करते थे। परिजनों के अनुसार, हरवीर 10 जुलाई से अचानक लापता हो गए थे। इसके बाद से उनका मोबाइल पर भी ‘स्विच ऑफ’ आने लगा। परिजनों ने जब हरवीर की पत्नी संगीता से बार-बार उनके बारे में पूछा तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। 15 जुलाई को संगीता अपने बेटे साहिल के साथ अजरौंदा गांव स्थित अपने ससुराल पहुंच गई और वहां परिजनों को बताया कि हरवीर नेपाल घूमने गए हैं।
लगातार टालमटोल भरे जवाब और गुमराह करने वाली बातें सुनकर परिजनों का शक और बढ़ने लगा। लगातार तलाश और पूछताछ के बावजूद जब हरवीर का कोई सुराग नहीं मिला तो उनके भाई कुलबीर मलिक ने 31 जुलाई को बीपीटीपी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 10 दिन बीतने के बाद भी पुलिस को कोई जानकारी हाथ नहीं लगी।
बाद में मामला CIA यूनिट सेंट्रल को सौंप दिया गया। 20 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि सूरजकुंड क्षेत्र में जंगलों के बीच एक पुलिया के नीचे संदिग्ध हालात में लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाया। जब शव को खोला गया तो पहचान हरवीर के हाथ में पहने कड़े और बालों से हुई। मृतक के चाचा ने बताया कि पुलिस को यह जगह बेटे साहिल की निशानदेही पर मिली।
मृतक के चाचा अमर सिंह मलिक और भाई कुलबीर ने बताया कि हरवीर के लापता होने के बाद से ही उन्हें उसकी पत्नी और बेटे पर शक था। कई बार जब उनसे पूछा तो उन्होंने गुमराह करने वाले जवाब दिए। दोनों का आरोप है कि इसी वजह से उन्हें अब यकीन है कि हरवीर की हत्या इन्हीं दोनों ने की है।
वहीं इस मामले में पुलिस प्रवक्ता ने बताया की मृतक और उसके बेटे की आपस में कहासुनी हो गई थी, बेटे ने सर में चोट मारकर उसकी हत्या की और मां, बेटे ने मिलकर मृतक के शव को ठिकाने लगा दिया, जब मां, बेटे से पूछताछ हुई तो उन्होंने हत्या की बात कबूल की और शव को बरामद भी करवाया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 4 दिन के रिमांड पर लेकर आगामी पूछताछ और जांच शुरू कर दी है।