सिडनीः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में भले ही भारत ने जीत हासिल कर ली थी, लेकिन इस मैच के दौरान भारतीय टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उन्हें अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है और वह आईसीयू से बाहर आ गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे ओडीआई मैच में शानदार डाइविंग कैच लेते समय बुरी तरह घायल हो गए थे।
उनकी बाएं रीढ़ (रिबकेज) के नीचे गंभीर चोट लगी। बीसीसीआई की मेडिकल रिपोर्ट में पाया गया कि उनकी स्पिलीन (तिल्ली) फट गई है। ड्रेसिंग रूम लौटने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और शरीर के जरूरी पैरामीटर्स काफी कम होने लगे, जिसके चलते उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मौके पर यह जानलेवा कंडीशन बन गई थी। फिलहाल वह आईसीयू से बाहर हैं, लेकिन डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। उनकी हालत स्थिर है और वह स्वस्थ हो रहे हैं।
बता दें कि स्पिलीन पेट के बाएं ऊपरी हिस्से में होती है, जो खून को साफ करने और शरीर को संक्रमण से बचाने का काम करती है। यह बहुत नाजुक होती है, जो चोट लगने से आसानी से फट सकती है। खेलते समय गिरने या किसी जोर से टकराने पर ये हो सकता है। जब स्पिलीन फटती है तो इंटरनल ब्लीडिंग होती है। यह एक गंभीर स्थिति होती है और ऐसा ही श्रेयस को हुआ। जब उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग हुई तो बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन्हें फौरन अस्पताल ले गई और वहां भर्ती कराया।