जम्मू : देश के कई राज्यों में तापमान तेजी से गिर रहा है और ठंड अपनी चरम सीमा की ओर बढ़ रही है। घना कोहरा सुबह के समय जीवन को प्रभावित कर रहा है, जिसका असर सबसे ज़्यादा स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर में स्कूलों में लंबी छुट्टियों का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के विंटर ज़ोन (मुख्यतः पहाड़ी इलाकों) में 13, 14, 15, 16, 17, 18 और 19 दिसंबर को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
इस क्षेत्र में शीतलहर, भारी बर्फबारी और घने कोहरे के कारण मौसम का ‘ट्रिपल अटैक’ जारी है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए छुट्टियाँ घोषित की हैं। ये छुट्टियाँ केवल शुरुआती सात दिन नहीं हैं- इससे आगे भी स्कूल बंद रहेंगे क्योंकि विंटर ज़ोन में पूरा दिसंबर छुट्टियों के तौर पर निर्धारित किया गया है। मिली जानकारी अनुसार प्राइमरी स्कूलों में 26 नवंबर 2025 से 28 फ़रवरी 2026 तक छुट्टियां रहेंगी। वहीं कक्षा 1 से 8वीं तक 1 दिसंबर 2025 से 28 फ़रवरी 2026 तक छुट्टियां रहेंगी। जबकि कक्षा 9 से 12वीं कक्षा तक 11 दिसंबर 2025 से 22 फ़रवरी 2026 तक छुट्टियां रहेंगी।