मनोरंजन: बिग बॉस 19 में रविवार को वीकेंड के वॉर एपिसोड में सलमान खान ने अहम खुलासा किया है। भाईजान ने अरिजीत सिंह के साथ हुए विवाद पर बात की है। इस दौरान उन्होंने यह बात स्वीकार है कि उनकी ओर से गलतफहली हुई थी। कॉमेडियन रवि गुप्ता इस एपिसोड में बतौर गेस्ट पहुंचे थे। ऐसे में इस घटना पर उन्होंने भी रिएक्शन दिया।
अच्छे दोस्त बन गए हैं हम
रवि गुप्ता से इस दौरान सलमान खान ने पूछा कि क्या आपने मेरी बजाई है? इस पर उन्होंने तुरंत ही मना कर दिया। जब कॉमेडियन ने कहा कि मुझे आपके सामने आने में डर लगा रहा था तो सलमान ने इसकी वजह पूछी। तब रवि गुप्ता ने कहा कि – ‘मेरी शक्ल क्योंकि अरिजीत सिंह से मिलती है।’ इस पर सलमान खान ने साफ किया कि अब वो और अरिजीत बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं। सलमान ने कहा कि – ‘अरिजीत और मैं अब बहुत अच्छे दोस्त हैं। वो गलतफहमी थी और वो गलतफहमी मेरी ओर से ही थी। इसके बाद अरिजीत सिंह ने मेरे लिए गाने भी किए हैं। टाइगर में मेरे साथ काम किया है आगे वो फिल्म गलवान में भी काम कर रहे हैं’। रवि ने कहा – ‘ये मुझे अच्छा लगा कि अब सारी चीजें सुलझ गई हैं’।
View this post on Instagram
फिल्म ‘गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं सलमान खान
गौरतलब है कि सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। बिग बॉस में उन्होंने बातों-बातों में इस बात का खुलासा भी कर दिया कि उनकी फिल्म ‘गलवान’ में अरिजीत सिंह गाना गा रहे हैं।
इस मामले में हुई थी दोनों में गलतफहमी
सलमान और अरिजीत सिंह के रिश्ते 2014 में बिगड़ गए थे। एक अवॉर्ड शो में अरिजीत को बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड दिया गया। इस अवॉर्ड शो में अरिजीत कैजुअल ड्रेस में चप्पल पहनकर पहुंचे थे। उस अवॉर्ड शो को सलमान खान होस्ट कर रहे थे। उन्होंने अरिजीत से पूछा कि – ‘सो गए थे क्या’? इस बात पर अरिजीत ने रिप्लाई दिया कि – ‘आप लोगों ने ही सुला दिया’। सलमान ने जवाब दिया कि – ‘इसमें मेरी गलती नहीं है आपका ही गाना तुम ही हो बज रहा है और लोग सो जा रहे हैं’। इसके बाद अरिजीत सिंह और सलमान खान के रिश्ते बिगड़ गए। सलमान ने अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान और अरिजीत के गाए हुए सभी गानों को हटवा दिया था। फिर साल 2016 में अरिजीत सिंह ने सलमान खान के नाम पर एक माफीनामा लिखा था। बाद में 2023 में दोनों के रिश्ते सुधरे। ‘टाइगर 3’ के लिए अरिजीत ने सलमान के लिए एक गाना भी गाया और अब वो फिल्म ‘गलवान’ में गाना गाने वाले हैं।