नई दिल्ली : नवी मुंबई के खारघर में तीन लुटेरों ने हथियारों के बल पर एक ज्वेलरी शॉप से लूट की वारदात सामने आई है। लुटेरे जेवरात लूटकर और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए है। लूट की ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि ज्वेलरी शॉप के अंदर तीन हेलमेट पहने लुटेरे घुसते ही दुकान के अंदर मौजूद कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर देते है।
इसी बीच एक व्यक्ति ने अपनी सुरक्षा के लिए अलार्म बजा दिया। हथियार पकड़े हुए लुटेरों ने दुकानदार से मारपीट की। जिसके बाद लुटेरों ने अपने बैग में गहने भरने शुरू कर दिए। वहीं अलार्म की आवाज सुनकर दुकान के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखकर बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि खारघर के सेक्टर 35 में तीन हथियारों के बल पर ज्वेलर्स की दुकान से लूट का मामला सामने आया है। ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक तीन आरोपी हेलमेट पहने दुकान के अंदर घुसे और हथियार के बल में गहने लेकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्जकर आगे की जांच शुरू कर दी है।