जमीनी विवाद के चलते थी आपसी रंजिश,आरोपी गिरफ्तार
ऊना/ सुशील पंडित : जिला ऊना के पुलिस थाना अम्व के अंतर्गत आते गांव कुहाडछन में अपने कुत्ते को करीब 8.30 सैर करवा रहे पिता पुत्र पर उन के पड़ोसी से किसी बात को लेकर तकरार हो गई जिस पर उस व्यक्ति द्वारा अपनी निजी बंदूक से गोली मारकर दोनों वाप वेटे को घायल कर दिया। जिस में पिता की मौत हो गई जबकि पुत्र उपचाराधीन है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना अम्व के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत चुआर के गांव कुहाडछन निवासी राजीव कुमार(45) पुत्र रोशन लाल व आदित्य(19) पुत्र राजीव अपने पालतू कुत्ते के साथ सैर कर थे। परंतु पड़ोसी से जमीनी विवाद के चलते उसने रंजिशन बाप बेटे पर गोलियां चला दीं जिनमें राजीव की मौत हो गई।
वहीं अम्व पुलिस ने पुलिस विभाग से रिटायर्ड हरदेव(65) पुत्र भगत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस गोलीकांड के पीछे इनका कोई पहले जमीनी विवाद बताया जा रहा है । दोनों घायलों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, लेकिन राजीव की हालत नाजुक होने के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया जिस की रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया और और आगामी कारवाई शुरू कर दी है।