नई दिल्ली : देश के कई हिस्सों में अधिकतर हिस्सों में कोहरा छाया रहा और तेज ठंड की स्थिति बनी रही। इसके चलते कई ट्रेनें लेट चल रही हैं। वहीं रेलवे के अलग-अलग जोन में लगातार निर्माण कार्य चलता रहता है। इस कारण कई बार ट्रैफिक ब्लॉक की स्थिति पैदा हो जाती है। ऐसे में ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है या फिर उन्हें डायवर्ट करना पड़ता है। उत्तर से लेकर पश्चिम जोन तक आज यानी मंगलवार को भी कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया।
ऐसे में अगर आप यात्रा करने वाले हैं, तो घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन के बारे में अपडेट जरूर ले लें। उत्तर रेलवे ने बताया है कि राजपुरा-बठिंडा सेक्शन में ट्रैक दोहरीकरण का काम जारी होने के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। कुछ ट्रेनें 16 जनवरी तक रद्द रहेंगी। गाड़ी संख्या- 04548 बठिंडा-अंबाला छावनी एक्सप्रेस स्पेशल को 16 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को डायवर्ट करने का फैसला भी लिया गया है।
