होशियारपुरः पंजाब के ज्यादातर युवा बेहतर भविष्य की तलाश में विदेश का रुख कर रहे हैं, लेकिन कभी-कभी युवा ऐसे संकट में फंस जाते हैं जिससे परिवार सदमे में डूब जाता है। ऐसा ही मामला गढ़शंकर के सैला खुर्द गांव से सामने आया है जहां, 32 वर्षीय युवक रविंदर पुत्र दविंदर सिंह अपना भविष्य बनाने के लिए फरवरी 2025 में दुबई गया था, जहां उसने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद ट्रेलर चलाना शुरू कर दिया और उसे अभी तक अपनी पहली तनख्वाह भी नहीं मिली थी। वह अपना ट्रेलर अबू धाबी ले जा रहा था, तभी उसने बीच सड़क पर खराब खड़ी एक गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी पीछे से आ रहा एक युवक उसके ट्रेलर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुबई पुलिस ने रविंदर को मौके पर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जांच के दौरान दुबई पुलिस ने उसे निर्दोष बताया, लेकिन युवक की मौत के कारण उसे 30 प्रतिशत दोषी करार दिया और 70 हजार दिरहम का जुर्माना लगाया, जो भारतीय मुद्रा में करीब 17 लाख रुपये है। अब लड़के के परिवार ने सरकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं से मदद मांगी है।
रविंदर के पिता दविंदर सिंह ने रोते हुए बताया कि उनका बेटा पढ़ा लिखा था और होशियार भी था। उसने अपनी पहली ट्राई में ही लाइसेंस बना लिया था। अभी बेटे ने सिर्फ 2 महीने ही ट्राला चलाया था और पहली सेलरी भी नहीं मिली थी कि यह हादसा हो गया। अब वह कोई काम नहीं करते हैं और न ही उनके पास कोई जमीन है जिसे बेचकर वह अपने बच्चे को छुड़वा सकें। प्रशासन को भी मदद की गुहार लगाई है, लेकिन अब तक कोई मदद उनके पास नहीं पहुंचे। उन्हें केवल मदद का आश्वासन ही मिला है। उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं और प्रशासन से जल्द से जल्द मदद की गुहार लगाई।