चंडीगढ़ः पंजाबी गायक इंद्रजीत निक्कू एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इंद्रजीत निक्कू बीते दिन मध्य प्रदेश के बाबा बागेश्वर धाम पहुंचे और धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सिखों के बारे में कुछ बात करने को कहा। आगे से धीरेंद्र शास्त्री ने सिखों की प्रंशसा करते हुए उन्हें सनातन धर्म की सेना कह दिया। जिसके बाद सिख भड़क गए, जहां सिखों द्वारा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की आलोचना की जा रही है, वहीं गायक इंद्रजीत निक्कू को भी निशाना बनाया जा रहा है।
इसका सोशल मीडिया पर काफी विरोध हो रहा है। इसके साथ ही शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी ने पंजाबी गायक इंद्रजीत निक्कू पर भी नाराजगी जताई है। शिरोमणि कमेटी के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि वह किसी धर्म को निशाना बनाकर कुछ नहीं कहना चाहते, लेकिन यह स्पष्ट कर देते हैं कि निक्कू सिख धर्म का प्रतिनिधि नहीं है। सभी धर्म एक जैसे नहीं हो सकते। सिख धर्म में सभी धर्मों का सम्मान करने की बात कही गई है। इस बीच निक्कू ने शास्त्री से कहा कि वह पूरे सिख समुदाय की ओर से उन्हें धन्यवाद देते हैं।
इसके साथ ही इंदरजीत निक्कू ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- ”मैंने हमेशा अपने सिख धर्म का सम्मान किया है और करता रहूंगा।” मेरे लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब और मेरे गुरु साहिब सबसे ऊपर हैं। हालांकि, बाबा के सामने बोलते हुए निक्कू ने कहा कि जो लोग मेरा विरोध करते हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि बागेश्वर धाम में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है।
बता दें कि पंजाबी गायक निक्कू कुछ महीने पहले बागेश्वर धाम गए थे। वहां निक्कू ने कहा कि उसका काम नहीं चल रहा है। जब इसका वीडियो सामने आया तो सिख धर्म में इसका विरोध शुरू हो गया। सिखों ने तर्क दिया कि हमारे धर्म के अनुसार एक सिख किसी देहधारी गुरु के सामने झुक नहीं सकता। हालांकि, कुछ सिख कलाकारों ने निक्कू का समर्थन भी किया और उनके शो चलने लगे। इसके बाद निक्कू फिर बागेश्वर धाम गए जहां उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री से पंजाब में रोष के इसी मुद्दे पर बात की।
