अमृतसर: भारतीय जनता पार्टी के वेरका मंडल के अध्यक्ष गुरमुख सिंह बल पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। उन पर गोलियां चलाई गई। उन्होंने किसी तरह अपना बचाव कर लिया, जिसके चलते गोलियां उनकी कार के दरवाजे और टायर को लगी। मंडल अध्यक्ष ने इस संबंधी पुलिस को शिकायत की है और पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है। मंडल अध्यक्ष गुरमुख सिंह बल का कहना है कि वह रविवार की रात को अपनी कार में सवार होकर किसी काम से घर वापिस जा रहे थे।
जब वह वल्ला पुल के नजदीक पहुंचे तो बोलैरो गाड़ी में दो हमलावर आए और उन्होंने उनकी गाड़ी को रोक लिया। इसी दौरान हमलावरों ने गाड़ी से उतरकर सीधा उन पर फायर कर दिए। उनका किसी तरह से बचाव हो गया। एक गोली उनकी कार के दरवाजे पर लगी, जबकि एक गोली टायर में जा लगी। उन्होंने कहा कि उन्हें अक्सर जान से मारने की धमकियां मिलती रहती है। पीड़ित का आरोप है कि विधानसभा चुनावों के दौरान भी उन्हें धमकियां मिली थी, जिसकी शिकायतें पुलिस को भी की गई, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कभी गौर नहीं किया।