अमृतसर: नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में अमृतसर पुलिस ने सीआईए स्टाफ-3 की टीम ने 1 किलो 543 ग्राम अफीम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ऋतेश शर्मा उर्फ रिकी के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी राष्ट्रीय भगवा सेना का पंजाब वाइस अध्यक्ष है और अपने पदनाम का दुरुपयोग कर नशा तस्करी करता था। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर सीआईए स्टाफ की पुलिस टीम पुरानी चुंगी छेहर्ट्टा रोड में गश्त पर थी।
इसी दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर जांच की गई। कार में बैठे व्यक्ति के पास सफेद रंग के मॉमी लिफाफे में अफीम 1 किलो 543 ग्राम अफीम बरामद की गई। साथ ही पुलिस ने आरोपी की कार को कब्जे में ले लिया है। प्राथमिक पूछताछ में ऋतेश ने बताया कि वह संगठन में अपने पद का इस्तेमाल कर नशा तस्करी को अंजाम देता था और नैमप्लेट की आड़ में पुलिस की नजरों से बचता था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया है, ताकि उसके नेटवर्क और बाकी सहयोगियों की पहचान की जा सके।