श्री आनंदपुर साहिब : टमाटरों से भरा छोटा हाथी खाई में गिर गया। इस दौरान 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिलासपुर की ओर से टमाटर से भरा छोटा हाथी तेज रफ्तार से आ रहा था और पुलिया से नीचे गिर गया इस हादसे में दो लोगों को गंभीर चोटें आई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी काफी तेजी से आ रही थी और मोड़ पर पहुंचने के बाद गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका। जिस कारण गाड़ी पुल से सीधे खाई में जा गिरी। हादसा बेहद भयानक था कि स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को गाड़ी से बाहर निकालने के लिए स्थानीय मैकेनिकों को बुलाया।
जिसके बाद कटर से गाड़ी के कुछ हिस्सों को काटा और घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भेजा गया।