गुरदासपुरः डेरा बाबा नानक के गांव पड्डा और रायमल में तीन जंगली सांबर का रजबाहा उदोवाली नहर में गिरने का मामला सामने आया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन्य जीव विभाग को दी। वन्य जीव विभाग ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से दो जंगली सांबरों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया, जबकि तीसरा काफी मशक्कत के बाद नहर से बाहर निकाले जाने के बावजूद 2 बार नहर में कूद गया, जिससे उसका एक सींग टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
बचाव दल ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर उसे दोबारा बचाया और इलाज के लिए गुरदासपुर भेज दिया। मौके पर लोगों ने बताया कि एक काफी जख्मी हुआ है जिसका इलाज करवाना चाहिए, अगर इलाज नहीं किया गया तो वह मर सकता है। इसलिए प्रशासन को चाहिए कि उसका इलाज किया जाए।