गुरदासपुरः शहर के महमोवाल गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक आंगनवाड़ी महिला वर्कर गांव के नए बने सरपंच पर आरोप लगा रही है कि सरपंच ने स्कूल में आकर उसे परेशान किया ओर उसके साथ गलत शब्दावली का प्रयोग भी किया।
इस मामले में महिला वर्कर ने कैमरे के सामने आकर नए बने सरपंच पर आरोप लगाए कि वह उसे तंग परेशना करता है। महिला वर्कर ने कहा कि सरपंच ने उसके स्कूल में आकर उसके साथ गलत शब्दावली में बात की ओर उसे धमकियां भी दी। महिला ने सरपंच पर आरोप लगाए की उसने फर्ज़ी एससी सर्टिफिकेट बनाया हुआ है ओर गलत करीके से सरपंच बना है।
वहीं दूसरी ओर जब सरपंच से इस मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उसने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ किसी भी तरह की गलत भाषा का प्रयोग नहीं किया। सरपंच ने कहा कि उनके घर एक व्यक्ति आया था जो खुदको महिला वर्कर का रिश्तेदार बता रहा था ओर वह उसे धमका कर गया है। सरपंच ने कहा कि मैं स्कूल सिर्फ उनसे यह पूछने के लिए गया था कि जिस व्यक्ति को उसने घर भेजा था वह कौन था ओर उसे घर क्यों भेजा गया था। उन्होंने कहा कि उनपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं।