गुरदासपुरः कलानौर से बटाला खरीदारी करने आए माता-पिता की 4 साल की बेटी उस वक्त बटाला बस अड्डे पर ही रह गई, जब माता-पिता अनजाने में बस में चढ़कर वापस बटाला से कलानौर पहुंच गए। वहां बस से उतरकर जब उन्होंने अपनी बेटी को ढूंढना शुरू किया लेकिन बेटी नहीं मिली।
जिसके बाद वह पूछताछ के लिए रिश्तेदारों को फोन करने लग गए। उधर, गुमशुदा बेटी स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैफिक पुलिस बटाला के इंचार्ज के पास पहुंच गई। बटाला ट्रैफिक पुलिस ने महज 4 घंटे में बेटी को माता-पिता के सुपुर्द कर दिया। इस मौके पर बेटी के माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू थे और वे बटाला ट्रैफिक पुलिस का आभार व्यक्त करते दिखाई दिए।