अमृतसरः पंजाब में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत की जा रही कार्रवाई में सरकारी अधिकारी नशे में लिप्त पाए जा रहे है। जिसके चलते हाल ही में बठिंडा में महिला सीनियर कांस्टेबल हेरोइन सहित गिरफ्तार की गई थी। वहीं अब 1 किलो हेरोइन के साथ इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर और उसके साथी को सीआईए स्टाफ ने गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ ने पुलिस द्वारा इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर मनजीत सिंह और उसके एक साथी रवि को एक किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर अनमोलक सिंह द्वारा दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां इन दोनों व्यक्तियों का पुलिस को 2 दिन का रिमांड मिला है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ के इंचार्ज अनमोलक सिंह ने बताया कि थाना रंजीत एवेन्यू में एफआईआर नंबर 36 इन व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज है और एनडीपीएस एक्ट के अधीन इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल इन्हें अदालत में पेश किया गया और वहां से इन्हें दो दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त हुआ है।