मोगाः पुलिस द्वारा जिले में कासो ऑपरेशन के तहत संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया। मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई डीआईजी फिरोजपुर रेंज आनंद कुमार के दिशा-निर्देश अनुसार की गई। पुलिस द्वारा जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए यह “खास अभियान” चलाया गया। एसएसपी ने थाना सिटी व आसपास के इलाकों में पुलिस पार्टी, क्यूआरटी व अन्य बलों के साथ मिलकर 50 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान 208 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। वहीं 2 व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया।
दूसरी ओर 2 अन्य व्यक्तियों को काबू कर उनके खिलाफ जांच शुरू की गई। इस अभियान के दौरान पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर 15 वाहनों के चालान किए और 2 वाहन जब्त किए। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि उन्हें अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधि करता हुआ दिखाई देता है तो वह तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 96568-96568 या 97791-00200 पर संपर्क करें।