गुरदासपुरः पंजाब पुलिस लगातार अपने अधिकारियों की ढीली कार्रगुजारी को लेकर कार्रवाई कर रही है। वहीं आज एसएसपी आदित्य ने पुलिस कर्मियों के ढीले काम को लेकर कार्रवाई करते हुए 3 एसएचओ सहित एक थाना इंचार्ज पर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी आदित्य ने बताया कि 2 माह की परफार्मेंस के आधार पर कार्रवाई की गई है।
दऱअसल, 3 थानों के एसएचओ को एसएसपी गुरदासपुर आदित्य द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसके अलावा एक चौंकी इंचार्ज को भी लाइन हाजिर किया गया है एवं एक चौकी इंचार्ज को चेतावनी भी दी गई है। एसएसपी गुरदासपुर ने कहा कि नशे को रोकने के लिए पुलिस पूरी सख्ती से काम कर रही है। जानकारी अनुसार एस एच ओ थाना सिटी गुरदासपुर, एस एच ओ थाना बहरामपुर, एवं एस एच ओ थाना पुराना शाला एवं जोड़ा छतरां चौकी इंचार्ज को एस एस पी आदित्य ने तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है जबकि पुलिस चौकी बरियार इंचार्ज को चेतावनी दी गई है कि नशे के खिलाफ कार्रवाई करने में किसी तरह की ढील न बरती जाय अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।
जब इस संबंध में एसएसपी आदित्य से बात की गई तो उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि काम के प्रति और नशा रोकने में सरगर्मी ना दिखाने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाईयां की जाएंगी। बता दें कि इससे पहले इरादा कत्ल के एक मामले में एफ आई आर ना दर्ज करने के कारण कुछ दिन पहले एसएसपी ने थाना घुम्मन कलां प्रभारी को भी मुअत्तल कर दिया था