फिरोजपुरः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं गांव आल्फ़ुक़े में देर रात जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग हो गई। इस गोलीबारी में 25 वर्षीय नौजवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरविंदर सिंह के रूप में हुई है।
#PunjabNews: जमीनी विवाद को लेकर चली गो*लियां, नौजवान की मौत#LandDispute#FiringIncident#YouthKilled#CCTVFootage#JusticeForVictim
news:https://t.co/18PSDtEpOb pic.twitter.com/8U7qEKotaa— Encounter India (@Encounter_India) May 31, 2025
दरअसल, गोली गलने से गुरविंदर को उपचार के लिए अनिल बागी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों द्वारा उसे लुधियाना के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहीं उपचार के दौरान गुरविंदर की मौत हो गई। घटना को लेकर पुलिस द्वारा मृतक के परिवार के बयान लिए जा रहे है। पुलिस का कहना है कि परिवार के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।