श्री आनंदपुर साहिबः एक आस्ट्रेलियाई एनआरआई से मारपीट के बाद लूटपाट की घटना सामने आई है। इस दौरान लुटेरों ने पीड़ित से उसका बैग और नकदी छीन ली और मौके से उसके साथ मारपीट करके फरार हो गए जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस थाने में आकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए आस्ट्रेलिया के एक एनआरआई ने बताया कि वह यहां घूमने के लिए आया था। इस दौरान वह रात करीब 8 बजे श्री आनंदपुर साहिब ट्रेन से उतरकर रेलवे ट्रैक के रास्ते आनंदपुर साहिब की तरफ आ रहा था कि ट्रैक पर बैठे कुछ प्रवासियों ने उसको देखकर उसे घेर लिया। उन्होंने पहले उसके साथ आम बातचीत की और बाद में उसके साथ छीना झपटी शुरू कर दी।
विरोध करने पर करीब 10-12 प्रवासियों ने पीड़ित एनआरआई के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उन्होंने उसका बैग छीन लिया जिसमें नकदी, मोबाइल, पासपोर्ट और अन्य सामान था और मौके से फरार हो गए जिसके बाद घायल व्यक्ति सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब पहुंचा जहां स्टाफ ने उसका इलाज किया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। फिलहाल मामले में जीआरपी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है तथा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।