गुरदासपुरः जिले में स्कूल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस ई-मेल के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मिली जानकारी के अनुसार डेरा बाबा नानक रोड़ पर स्थित स्कूल को 1 बजे बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए मिली है।
जिसके बाद स्कूल में बच्चों को छुट्टी करके घर भेजा जा रहा है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा इमारत को खाली करवाकर जांच की जा रही है।दूसरी ओर बम स्कवॉयड टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।