77 किलो गांजा, 50 किलो डोडे, 240 ग्राम अफीम, 13 लाख की ड्रग मनी, 4 लग्जरी कारें बरामद
मोहालीः ANTF की टीम ने युद्ध नशे के विरुद्ध चलाई गई मुहिम के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 77 किलो गांजा, 50 किलो डोडे, 70 किलो भूक्की, 240 ग्राम अफीम, 13 लाख रुपए ड्रग मनी, चार लग्जरी कारें बरामद की है। इसके संबंध में जानकारी देते हुए एनटीएफ इंचार्ज राम दर्शन शर्मा ने बताया कि धर्मेद्र खुद को सरपंच बताता था, लेकिन जांच में सामने आया कि उसकी पत्नी सरपंच है।
आरोपी ने लॉक टाइल फैक्टरी लगाई हुई है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भारी मात्रा में नशीला पदार्थ, फॉर्च्यूनर गाड़ी, क्रिस्टा गाड़ी, क्रूज और इटियोस गाड़ी बरामद की गई। आरोपी को कोर्ट में पेश करके 6 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। रिमांड खत्म होने के बाद आज दोबारा कोर्ट में पेश किया गया। जांच में पता चला कि आरोपी पर पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मुकदमे तथा शराब तस्करी के 11 मुकदमे दर्ज है।
सोर्स से पता चला है कि तरनतारन में किसी तस्कर के संपर्क में है और उसके साथ मिलकर नशे की सप्लाई करता है। वहीं इस मामले में एक अन्य तजिंदर सिंह गोलू को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ में पता चला है कि वह उसका नशीला पदार्थ बेचता था और उसके पैसे धर्मेंद्र को देता था। आरोपी हेरोइन मंगवा कर आसपास के 25 गांव में सप्लाई करता था।