लुधियाना: टिब्बा रोड पर स्थित कपड़े के शोरूम में काम करने वाली युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 29 वर्षीय अनामिका के रूप में हुई है। युवती पिछले दो सालों से किंग फैशन वर्ल्ड की दुकान पर काम करती थी। पुलिस जांच में सामने आया कि युवती शोरूम में अकेली थी, जिस दौरान उसने फंदा लगाकर आत्म हत्या की शोरूम मालिक को शोरूम में आने के बाद हादसे के बारे में पता चला। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।
सब-इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने कहा कि उन्हें दो बजे के करीब सूचना मिली थी कि टिब्बा रोड पर स्थित कपड़े के शोरूम में लड़की ने आत्महत्या की है। उन्होंने मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतारा, जिसके बाद मौके पर मौजूद युवती की मां ने आरोप लगाए है कि उनकी बेटी शोयब नाम के लड़के के साथ काफी समय से रह रही थी और उसके साथ दो साल से संबंध थे। अनामिका की काल डीटेल भी खंगाली जाएगी। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है और फिलहाल डीवीआर को कब्जे में ले लिया है।