गुरदासपुरः थाना दीनानगर में अधीन आते गांव अब्बलखैर के पास्टर जश्न गिल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। दरअसल, 21 वर्षीय बीसीए की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में गर्भत के दौरान छात्रा की मौत हो गई थी। वहीं घटना को लेकर पुलिस प्रशासन घिरता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि यह मामला जुलाई 2023 में दर्ज हुआ था, लेकिन करीब 2 साल बाद भी आरोपी पुलिस के हाथ न लगने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गया है। उधर, मृतका के पिता द्वारा चंडीगढ़ में एक प्रैस कान्फ्रेंस कर पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाने के बाद मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया।
जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा डीएसपी गुरदासपुर अमोलक सिंह के जरिए वीडियो जारी करवाकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है। एसएसपी ने इस घटना को लेकर स्पैशल सिट गठित की है और जम्मू में पास्टर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने पास्टर जश्न गिल के भाई प्रेम मसीह को जम्मू से गिरफ्तार कर लिया है, जिसे उक्त मामले में ही शामिल किया जा रहा है, जबकि पास्टर के कुछ रिश्तेदारों को भी राउंडअप कर लिया गया है। सोमवार को एसएसपी से मिलने पहुंचे मृतका के पिता को पुलिस ने विश्वास दिलाया है कि कुछ ही दिनों में पास्टर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के हरकत में आने के बाद अब पीड़ित परिवार में भी इंसाफ की उम्मीद बंधी है।
गौरतलब है कि 9 जुलाई 2023 को पुलिस स्टेशन दीनानगर के गांव अब्बलखैर निवासी पास्टर जश्न गिल के खिलाफ धारा 376 व 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया था। यह मामला एक बीसीए की 21 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म के आरोपों के तहत दर्ज किया गया था। परिवार को इस बात का पता उस समय चला, जब लड़की के पेट में दर्द शुरु हुआ, उसे अस्पताल ले जाया गया तो डाक्टरों ने उसे बताया कि उसका गर्भपात हुआ है और गर्भपात सही ढंग से नहीं किया गया था। लड़की की हालत अधिक बिगड़ने से उसे अमृतसर ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले संबंधी जब मृतक लड़की के पिता से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 2025 को आरोपित जम्मू में था। जब उनसे जम्मू में जश्न गिल के चर्चों व अन्य ठिकानों संबंधी पूछा गया तो उन्होंने बताने से मना करते हुए कहा कि उन्होंने इस संबंधी पुलिस को सारी जानकारी दी है। मीडिया के सामने वह कुछ नहीं बता सकते।
मामले संबंधी एसपी बलविंदर सिंह का कहना है कि तीन दिन पहले ही मामला उनके ध्यान में आया था। जिसके बाद उन्होंने अपने अधिकारियों के माध्यम से लड़की के पिता को बुलाया था, लेकिन वह नहीं आए। उनका दावा है कि पुलिस अपने स्तर पर तो प्रयास कर ही रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या पुलिस ने कभी जम्मू पुलिस से संपर्क किया तो उन्होंने कहा वह हाल ही में गुरदासपुर आए हैं, इस लिए फिलहाल उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन अब वह खुद केस को देख रहे है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।