सोलनः हिमाचल में वर्दी को दागदार करने की घटना सामने आई है। वहीं आज पुलिस ने हेड कांस्टेबल को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए सोलन के ASP राज कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की शांत वादियों में उनकी टीम ने रेड करके हेड कांस्टेबल को 157 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोलन के दोहरी दीवार क्षेत्र से 157 ग्राम चिट्टे के साथ हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है।
इसमें चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी प्रदीप कुमार गिरफ्तारी के समय वर्दी में मौजूद था। पुलिस की वर्दी में नशे की तस्करी करना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। क्या अब रक्षक ही भक्षक बन गए हैं? इस तरह के सवाल आम जनता के जहन में उठने लगे है। सोलन पुलिस की यह कार्रवाई भले ही देर से सामने आई हो, लेकिन एक बार फिर से यह दिखा दिया है कि हिमाचल की धरती पर नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कोई भी हो, किसी भी राज्य का हो, या किसी भी पद पर हो।
एएसपी सोलन राज कुमार ने बताया कि प्रदीप कुमार के साथ एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है, दोनों इस समय पुलिस रिमांड पर है। इससे साफ है कि यह कोई छोटा-मोटा मामला नहीं, बल्कि एक बड़े नेटवर्क की कड़ी हो सकती है। उन्होंने कहा कि पुलिस की पूछताछ जारी है आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में चिट्टा कहां से आया और किसे सप्लाई किया जाना था। एएसपी सोलन राज कुमार इस मामले ने न केवल सोलन बल्कि पूरे हिमाचल में नशे के खिलाफ जारी जंग को एक नया मोड़ दे दिया है।