गुरदासपुरः थाना फतेहगढ़ चूड़िया के अधीन पड़ते गांव बदोवाल खुर्द में उस समय माहौल तनावपूर्व हो गया, जब पुलिस एक नौजवान को पकड़ने पहुंची। 2 अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे नौजवानों को एसएचओ किरनदीप सिंह की अगुवाई मेें पुलिस पकड़ने पहुंची थी। इस दौरान नौजवान गांव की दुकान में भाग गया, जब पुलिस पीछे गई तो हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद पुलिस नौजवान को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई। परिवार ने आरोप लगाते कहा कि पुलिस ने उनके बेटे पर नाजायज केस दर्ज किया है।
लड़के की मां कंवल, बहन मीना और चाचा भगत एमनूअल महीस ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाते कहा कि पुलिस ने उन्हें राजीनामे का समय भी दिया, लेकिन राजीनामा से पहले ही पुलिस ने गांव आकर हमारे लड़के कुलविंदर रोशी से मारपीट की और उसको गिरफ्तार किया है। परिवार ने इंसाफ की मांग की है।
वहीं एसएचओ किरनदीप सिंह ने कहा कि कुलविंदर रोशी जो कि अलग-अलग मामलों में फरार चल रहा था। सूचना मिली थी कि कुलविंदर रोशी गांव आया है। जिसके बाद टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो वह भागकर दुकान में जा घुसा। आरोपी को पकड़ने लगे तो परिवार की ओर से पुलिस का विरोध किया गया, जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया।