गुरदासपुरः कलानौर रोड गांव सलेमपुर अड्डे पर एक भयानक सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक महिला और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ़्तार ईऑन कार गुरदासपुर की ओर जा रही थी, जबकि मोटरसाइकिल सवार सोनू पुत्र चिमन सिंह, निवासी मजराला थाना डेरा बाबा, अपनी पत्नी और बेटी के साथ गुरदासपुर आ रहा था। जब वह गुरदासपुर के नजदीक गांव सलेमपुर के अड्डे पर पहुंचे, तो तेज रफ़्तार कार की सीधी टक्कर बाइक से हो गई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार भी पलट गई और मोटरसाइकिल भी बुरी तरह टूट गई।
दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार सोनू की मृत्यु हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा फोर्स द्वारा घायलों को एम्बुलेंस के जरिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, सोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि कार पलटने के बाद कार सवार को कुछ लोगों ने बाहर निकाला, लेकिन उसे मामूली चोटें ही आईं। मौके का फायदा उठाकर कार चालक मौके से फरार हो गया। दूसरी ओर संबंधित थाना सदर गुरदासपुर की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मौके पर पहुंचे मृतक सोनू के रिश्तेदारों ने बताया कि सोनू, जिसकी उम्र 42 वर्ष थी, अपनी पत्नी और 15 साल की बेटी के साथ मोटरसाइकिल पर गुरदासपुर की ओर आ रहा था, तभी वह एक तेज रफ़्तार कार की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार बहुत तेज थी और वह रोंग साइड से आकर सोनू की मोटरसाइकिल में टकराई। दुर्घटना में सोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है और उसकी बेटी की दोनों टांगें टूट गई हैं। मौके पर पहुंचे थाना सदर के एसआई अशोक कुमार ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।