मोगाः जिले में एनआरआई ने घर की छत पर 18 फीट का Statue of Liberty लगवाया है। दरअसल, गांव लंगेआना का एनआरआई गुरमीत सिंह बब्बू अमरीका में रहकर भी पंजाब की धरती को नहीं भूला है। जिसके चलते एनआरआई ने गांव में बन रही अपनी 3 मंजिला कोठी की छत पर 18 फीट का स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी लगवा दिया। बता दें कि यह स्टेच्यू अमरीका की शान माना जाता है।
वहीं गांव में बने इस स्टेच्यू के साथ सेल्फी लेने के लिए लोग दूर-दूर से आते है। बताया जा रहा है कि इस स्टेच्यू को जिले के गांव घलकला के मूर्ति कार मंजीत सिंह ने कई धातुओं को मिलाकर तैयार किया है। 18 फीट की लंबे स्टेच्यू को तैयार करने में 2 महीने में लग गए। गुरमीत सिंह बब्बू 2006 में परिवार सहित अमरीका गया था। वहां पर उसने ट्रांसपोर्ट का काम शुरू किया।
जिसके बाद भले ही बब्बू अमरीका का निवासी बन गया, लेकिन अपने गांव की मिट्टी से अब भी जुड़ा हुआ है। दूसरी ओर मूर्ति कार मंजीत सिंह ने बताया कि गुरमीत सिंह ने बड़े शोंक के साथ इस स्टेच्यू को तैयार किया है। इसको करीब दो महीने में तैयार किया है, इसकी लंबाई 18 फीट है और इसके अंदर बहुत-सी धातुओं का इस्तेमाल किया है ताकि बारिश, अंधेरी ओर मिट्टी के कारण इसको कोई नुकसान ना पहुंचे।