गुरदासपुरः पंजाब सरकार द्वारा लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। व हीं दूसरी ओर तस्करों द्वारा सरेआम नशा बेचा रहा है। इस मामले को लेकर वार्ड नंबर 8 गांधी नगर कैंप के पास से एक वायरल वीडियो सामने आई है। जहां शिंदे मिंदे के करियाना स्टोर के पास गली में खुलेआम नशे का सेवन किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ नौजवान वहां पर इकट्ठे होकर अंधेरे में नशे का सेवन कर रहे है।
वहीं दूसरी वीडियो में सरेआम युवक अन्य 2 युवकों को नशा बेच रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पास से महिला भी बच्चे को लेकर गुजर रही है, लेकिन बेखौफ तस्कर सरेआम नशा बेच रहे है। इस दौरान जब 6 से 7 युवक नशे का सेवन करते है तो पास में स्थित दुकान पर कुछ मौजूद मौजूद रहते है और वह नशेड़ियों को देखकर मुंह दूसरी ओर करके निकल जाते है। मिली जानकारी के अनुसार गांधी कैंप के कई लोग जमानत पर जेल से बाहर आए हैं और जेल से बाहर आकर नशा बेच रहे हैं। इलाका निवासियों में डर का माहौल हैं।
कैमरे के सामने आने से मना करते हुए लोगों का कहना हैकि काफी संख्या में लोग सुबह, दोपहर, शाम को खुलेआम नशा खरीदने आते हैं। इस दौरान वह लोगों को धमकाते हैं कि अगर उन्हें रोका तो वह नशा आपके घरों में फेंककर मामला दर्ज करवा देंगे। इस दौरान वह धमकी देते हुै कि उनकी पूरी सेटिंग है। वहीं अब परेशान होकर लोगों ने इस वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।