तरनतारनः जिले के गांव कलसिया कला में पिछले दिनों ही पुलिस के पास एक बच्चे के लापता होने का मामला आया था। जिसके बाद बच्चे की 4 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद हुई थी। मृतक बच्चे का नाम गुरप्यार सिंह था। पुलिस ने परिवार के सदस्यों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर गंभीरता से आगे की जांच शुरू कर दी थी।परिवार के सदस्यों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें बच्चे की हत्या का शक है। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच में सामने आया कि बच्चे की हत्या कर उसकी लाश को नहर में फेंक दिया गया था और हत्या करने वाला कोई और नहीं, मासूम का चाचा का बेटा था, जिसका नाम नवदीप सिंह उर्फ़ विक्की है।
मामले से संबंधित जानकारी देते हुए सब डिविजन भिखीविंड के डीएसपी प्रीत इंदर सिंह ने बताया कि रहस्यमय परिस्थितियों में हत्या हुए 9 साल के बच्चे के मामले में भिखीविंड पुलिस ने मृतक के चाचा के बेटे को जांच के दौरान हत्या मामले में गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी ने कहा कि 9 साल के बच्चे गुरप्यार सिंह को मारने का कारण रंजिश थी क्योंकि नवदीप सिंह से साइकिल टकराने के कारण गुरप्यार सिंह बेहोश हो गया था, लेकिन कातिल को लगा कि उसकी मौत हो गई है।
इसके बाद उसने अपनी इस दरिंदगी को छुपाने के लिए गुरप्यार सिंह को बेहोशी की हालत में नजदीक बहती कसूर नहर में फेंक दिया। खुद पुलिस के साथ मिलकर बच्चे को खोजने के बहाने लाश बरामद करवाई। डीएसपी ने कहा कि भिखीविंड पुलिस नवदीप सिंह नाबालिग है और उसे हत्या मामले में नामजद कर इसका रिमांड हासिल करेगी और विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच की जाएगी कि इस हत्या की साजिश में और किसी का हाथ तो नहीं है।