चंडीगढ़ः कनाडा में रहकर मीडिया और रियल एस्टेट में अच्छा नाम कमाने वाले जस बराड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार आज जस बराड़ दुनिया को अलविदा कह गए। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब ढाई बजे कैलगरी में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। वह पिछले कुछ दिनों से व्यवसाय के सिलसिले में कैलगरी में थे। जहां अचानक दिल का दौरा पड़ने से वे अलविदा कह गए। उनका गांव लांगेआना था, जो मोगा के पास प्राचीन शहर बाघापुराना के पास था।