बिजनेसः बीते दिन शेयर बाजार में बंपर तेजी रही। लेकिन बुधवार को बाजार गिरावट के साथ खुला। शुरुआती दौर में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।सेंसेक्स करीब 50 अंक गिरकर 76,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 10 अंक की तेजी है, ये 23,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में उतार चढ़ाव जारी है। कुछ पल बाद बाजार ग्रीन लेवल पर भी आया।
फिलहाल बाजार में फ्लैट कारोबार हो रहा है। कोई बड़ा मूव देखने को नहीं मिल रहा। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में मामूली गिरावट है। इंफोसिस, मारुति और HCL टेक में 1% से ज्यादा की गिरावट है। HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक में मामूली तेजी है। निफ्टी के 50 में 36 शेयरों में गिरावट है। सेक्टरल इंडाइसेज में सबसे ज्यादा ऑटो और IT में है। वहीं, मीडिया मेटल और फार्मा इंडेक्स में तेजी है।