लुधियानाः फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद रेलवे रोड के नजदीक नेशनल हाईवे की सर्विस लेन पर तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। घटना में ऑटो में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में घायल लोग बाहरी राज्यों से आए प्रवासी मजदूर थे, जो सरहिंद रेलवे स्टेशन से मंडी गोबिंदगढ़ की ओर जा रहे थे। ऑटो में करीब 10 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
जब ऑटो रेलवे रोड से सर्विस लेन पर मुड़ा, तभी गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद राहगीर और स्थानीय निवासी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को ऑटो से बाहर निकाला। तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और सभी को सिविल अस्पताल, फतेहगढ़ साहिब पहुंचाया गया। लेकिन दुखद रूप से डॉक्टरों ने एक 8 वर्षीय बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसपी सुखनाज सिंह ने बताया कि सरहिंद पुलिस घायलों के बयान दर्ज कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। ट्रक और ऑटो के चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया गया।